बोकारो : सड़क निर्माण के कारण बूढ़ीडीह में पानी की कमी से जुझ रहे लोग
भाष्कर कुमार
झारखण्ड के बोकारो जिला के चन्द्रपुरा प्रखंड स्थित करमाटांड पंचायत के बूढीडीह गाँव में लोग पानी की समस्या से जुझ रहे हैं. गाँव में विगत पंद्रह दिनों से जलमिनार के द्वारा पानी की सप्लाई बंद है.
बता दें कि बोकारो चन्द्रपुरा संपर्क पथ का निर्माण कार्य बूढ़ीडीह गाँव के बगल में हो रहा है. इसी क्रम में रोड का लेआउट करने के दौरान जेसीबी मशीन के द्वारा जमीन में गड़े हुए केबल और पाइपलाइन को उखाड़ दिया गया जिसके कारण गाँव को पानी पहुचने वाली पाइपलाइन और जलमिनार को बिजली पहुचने वाला केबल छतिग्रस्त हो गया और क्षेत्र में पानी की सप्लाई बंद हो गयी. इसको लेकर ग्रामीणों में काफी नाराजगी है.
गाँव को पानी मुहैया कराने वाला एक मात्र जलमिनार बंद पड़ा हुआ है और बढती गर्मी में पानी के लिए लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गौरतलब है कि उक्त पथ का निर्माण कार्य मेसर्स संजय जैन कंपनी को मिला हुआ और संवेदक के द्वारा इस समस्या को ठीक करने के लिए कोई पहल नहीं की गयी है. ईद बात को लेकर स्थानीय लोगों में काफी रोष है.
Comments are closed.