Abhi Bharat

बोकारो : सिक्योरिटी कंपनी एसआईएस के कर्मियों द्वारा बैंक एटीएम से आठ करोड़ की हेराफेरी का मामला उजागर

भाष्कर कुमार

झारखण्ड के बोकारो में प्रसिद्ध सिक्योरिटी कंपनी एसआईएस प्रोसुजर सिक्यूरिटी कंपनी के अधिकारियो व कर्मियों की मिलीभगत से आठ करोड़ रुपया घोटाला किए जाने का मामला प्रकाश में आय़ा है. मामला कंपनी के ही अधिकारियों ने पुलिस को दिया है. वहीं पुलिस की मदद से अब तक छह करोड़ की बरामदगी कर ली गयी है.

बोकारो एसपी कार्तिक एस की माने तो अधिकारियो के आग्रह पर पुलिस ने बोकारो और धनबाद के  विभिन्न जगहो पर छापेमारी कर रूपए की बरामदगी की गयी है और अभी भी बचे रूपए की बरामदगी को लेकर पुलिस का अभियान जारी है .चुंकि अभी और रूपए की बरामदगी करनी है और मामले में एसआईएस के अधिकारियों ने कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने के बाद मामले मे एफआईआर दर्ज करने की प्रकिया शुरु की जाएगी. वहीं एसपी ने कहा कि कुछ अधिकारियो व कर्मियों से थाना मे पूछताछ की जा रही है.

बताते चले कि एसआईएस कंपनी के कर्मी एटीएम मे पैसा डालने के दौरान सिस्टम को क्रप्ट कर पुन: पैसा निकाल लेते थे. सूंत्रो की माने तो इस मामले मे इंजीनयर, इंचार्ज और जो कर्मी पकड़े गए हैं उनके घर से पैसे की बरामदगी की गयी है. जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक एटीएम मे पैसा डालने के दौरान डोंगल के सहारे हेराफेरी करते थे. कंपनी के अधिकारी व कर्मी सूत्रो से मिल रही जानकारी के अनुसार, घोटाला आठ करोड़ से ज्यादा यानि जो बताया जा रहा है 13 करोड़ का है. ऐसे मे अब देखना होगा कि पैसे की रिकवरी के बाद एसआईेएस के अधिकारी मामले को किस तरह लेते हैं और कितने लोगो को आरोपी बनाया जाता है.

You might also like

Comments are closed.