बोकारो : थर्मल पॉवर प्लांट में हाईडरा क्रेन से कुचलकर मजदुर की दर्दनाक मौत
विकास कुमार
झारखण्ड के बोकारो स्थित बोकारो थर्मल पॉवर प्लांट में गुरूवार को हाईडरा क्रेन से कुचलकर एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गयी. जिसके बाद गुसायें मजदूरों ने मुआवजे की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया.
घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि गुरूवार की सुबह 10 बजे प्लांट में मेसर्स भरत महतो में कार्यरत सप्लाई मजदूर 51 वर्षीय रामेश्वर घासी छाई क्लीनिंग का काम कर रहा था. वह छाई को ट्राली में डालकर फेकने जा रहा था तभी सामने से आ रही डीवीसी की हाईडरा क्रेन की चपेट में आ गया. करें की चपेट में आने से घटनास्थल पर उसकी दर्दनाक मौत हो गयी.
वहीं अपने सहकर्मी की मौत से गुस्साए मजदूरों ने प्लांट के काम को बाधित कर दिया और घटनास्थल पर शव को रख मृतक के आश्रितों को मुवावजा और नौकरी की मांग करने लगे. बाद में किसी तरह मजदूरों के प्रदर्शन को थर्मल पॉवर द्वारा खत्म कराया गया. हालाकि मजदूरो में अभी भी काफी रोष व्याप्त है और अगले दिन उनके फिर से प्रदर्शन करने की आशंका जताई जा रही है.
Comments are closed.