Abhi Bharat

बोकारो : सड़क दुर्घटना में मौत के बाद रोड जाम कर रहे ग्रामीणों व पुलिस के बीच भिडंत

सत्येंद्र गिरी 

झारखण्ड के बोकारो में सोमवार को उस समय अजीबो गरीब स्थिति पैदा हो गयी जब चन्दनकियारी में पुलिस और पब्लिक के बीच भिडंत हो गयी और पुलिस को अपनी जान बचाने के लिए वहां से भागना पड़ा. दरअसल, रविवार को हुए एक सड़क हादसे के बाद सोमवार को मृतक के शव को बीच सड़क पर रख रोड जाम करते हुए महिलाओ ने हंगामा किया. वहीं रोड जाम कर रही महिलाओ को समझाने के लिए पुलिस आई तो महिलायें आक्रोशित हो गयीं और पुलिस बल पर हमला बोल दिया.

बताया जाता है कि रविवार की रात हाइवा से कुचल कर एक साईकिल सवार की मौत हो गयी थी. मृतक लापित टोला का रहने वाला था. सुबह में इसी घटना को लेकर घटना स्थल पर ग्रामीणों के साथ महिलाओ ने रोड को जाम कर दिया. जिसकी सुचना मिलने के बाद स्थानीय बीडीओ, सीओ तथा और चार थानों के प्रभारी अपने पुलिस बल के साथ समझाने पहुँचे. लेकिन आक्रोशित लोगो ने लाश को उठाने नहीं दिया. वहीं जब पुलिस ने जबरन लाश उठाने की कोशिश की तो भीड़ उग्र हो गयी और बीडीओ, सीओ की गाड़ी को घेरकर तोड़फोड़ करने लगी. भीड़ को रोकने गयी पुलिस पर भी लोगों ने हमला बोल दिया और उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. जिस कारण पुलिस वालो को अपनी गाड़ियाँ छोड़ वहां से पैदल ही भागना पड़ा.

बाद में अतिरिक्त बलों के साथ मौके पर पहुंचे बोकारो डीएसपी महेश्वर सिंह ने लोगों के साथ वार्ता कर मामले को शांत कराया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.सीओ ने मृत्तक की पत्नी को मुआवजा व इंदिरा आवास और विधवा पेंशन देने का आश्वासन दिया. वहीं डीएसपी ने मानपुर भोजपुरी रोड पर हाइवा गाड़ियों के परिचालन पर भी रोक लगाने की बात कही.

You might also like

Comments are closed.