Abhi Bharat

मध्यप्रदेश के भिंड में सरपंच पत्नी की मौजूदगी में पति ने साली संग रचाई दूसरी शादी, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल

अभिषेक श्रीवास्तव

 

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में हुई एक शादी का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. वायरल हुए इस वीडियो में खास बात ये है कि इसमें एक दूल्हा जयमाल स्टेज पर एक साथ दो दुल्हनों के गले मे बारी-बारी से वरमाला डालता है, वहीं दोनो दुल्हनें भी उसके साथ जयमाल करती हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक वीडियो गत 26 नवम्बर को भिंड के मेहगांव जनपद के गोदावली में हुई एक शादी समारोह की है. जिसमे दूल्हा बना युवक दिलीप उर्फ दीपू परिहार पूर्व से शादी-शुदा है और उसने अपनी पत्नी की मौजूदगी में अपनी चचेरी साली से शादी रचाई. जयमाल स्टेज पर पहले उसने अपनी पत्नी विनीता देवी को वरमाला पहनाया फिर उसके बाद अपनी चचेरी साली को.

बताया जा रहा है कि दीपू परिहार की पहली पत्नी विनीता देवी गांव की सरपंच है और उसने अपनी पत्नी विनीता की रजामंदी से उसकी चचेरी बहन से दूसरी शादी रचाई. वहीं इस संबंध में दूसरी शादी रचाने वाले सरपंच पति दीपू परिहार का कहना है कि उसकी पत्नी विनीता गंभीर बीमारी से पीड़ित है लिहाजा घर और बच्चों की देखभाल करने के लिए उसने पत्नी की रजामंदी से ही चचेरी साली संग दूसरी शादी रचाई है. उसका कहना है कि दोनों बहनों में काफी प्यार और मेलभाव है, इसलिए इस शादी से किसी को कोई दिक्कत नहीं.

गौरतलब है कि हिन्दू लॉ के तहत पहली पत्नी के जीवित रहते बगैर तलाक के दूसरी शादी की कोई मान्यता नही है और कानूनन यह दंडनीय अपराध है. ऐसे में पहली पत्नी के रहते डीजे की धुन पर खुलेआम दूसरी शादी रचाने वाली इस दूल्हे के खिलाफ मध्यप्रदेश सरकार और भिंड जिला प्रशासन क्या कार्रवाई करते हैं, देखने वाली बात होगी. फिलहाल, सोशल मीडिया पर यह शादी लोगों के बीच चर्चा और मनोरंजन का विषय बनी हुई है.

You might also like

Comments are closed.