Abhi Bharat

दंतेवाड़ा : सफाई के दौरान यूबीजीएल फटा, तीन जवान घायल

 

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर कैम्प में हथियारों की सफाई के दौरान गलती से यूबीजीएल से फायर हो गया. ग्रेनेड फटने से तीन जवान घायल हो गए. जिसमें से एक की हालत गंभीर है. घायल जवान को रायपुर रैफर किया गया है. इस घटना की पुष्टि दंतेवाड़ा के एसपी कमलोचन कश्यप ने की है.

बताया जा रहा है कि घटना बुधवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे की है. जब यूबीजीएल को जवान साफ कर रहे थे, तभी उससे फायर हो गया और ये हादसा हो गया. घटना में घायल जवानों में एस सोरनापालन जो तमिलनाडु के हैं के अलावा एम ज्ञान शेखरन और मध्यप्रदेश के भिंड के रहने वाले राम सिंह शामिल हैं.

गौरतलब है कि यूबीजीएल सुकमा नक्सली हमले के बाद सवालों के घेरे में आ चुका है. कोबरा जवानों ने तीन यूबीजीएल फायर किए थे. लेकिन एक भी नहीं फटा. इस घटना के दूसरे दिन ही ये हादसा दंतेवाड़ा में हो गया है.

You might also like

Comments are closed.