Abhi Bharat

सीवान और गोपालगंज के युवकों समेत 30 लोग इराक में बने बंधक, गोपालगंज डीएम को बंधकों ने व्हाट्सएप्प पर भेजा मैसेज

सुशील श्रीवास्तव

इराक में एकबार फिर बिहार, यूपी और पंजाब के करीब 30 युवको को बंधक बनाकर रखे जाने का मामला सामने आया है. वही इन बंधक बने युवको में दो गोपालगंज के भी युवक शामिल है. जिनमे से एक युवक ने गोपालगंज डीएम को उनके व्हाट्सएप्प पर मैसेज कर वतन वापसी की गुहार लगायी है.

बता दें कि जिस पीड़ित युवक ने यह गुहार लगायी है. उसका नाम परमेश्वर साह है. वह बरौली के सुरवल गाँव के रहने वाले अम्बिका साह का पुत्र है. परमेश्वर ने डीएम को व्हाट्सएप्प से कुछ तस्वीर भेजी है. जिसमे उसके अलावा गोपालगंज के दूसरे बंधक बने युवक बिरेन्द्र गुप्ता की तस्वीर है.

इसके अलावा कुछ ऐसी तस्वीरे है. जिसमे गोला, बारूद और मोर्टार के खोखा और कारतूस भारी मात्रा में बिखरे हुए है. परमेश्वर ने व्हाट्सएप्प के जरिये बताया है कि उसके जैसे गोपालगंज के दो, सीवान के पांच, गोरखपुर के आठ और पंजाब के 15 लड़के शामिल है. उनको जहां रखा गया है वहां सीसीटीवी हर तरफ लगा हुआ है. उस युवक ने अपने मोबाइल से आसपास में बिखरे कारतूस और मोर्टार का खोखा का तस्वीर भेजा है.

पीड़ित युवको के मुताबिक गोपालगंज और सीवान के दो एजेंटों ने उन्हें डेढ़ डेढ़ लाख रूपये में मस्कट में भेजा था. लेकिन फिर उन्हें इराक के किसी अज्ञात जगह पर भेज दिया गया है. पीड़ित युवको के मुताबिक लगता है यह आईएसआईएएस का कोई ठिकाना है जहा उन्हें बंधक बनाकर रखा गया है. पीड़ित युवको ने बंधक से मुक्त बनाकर वतन वापसी की गुहार लगायी है.

You might also like

Comments are closed.