Abhi Bharat

दिल्ली : अभिनेता मुकुल देव का 54 वर्ष की आयु में बीमारी से निधन, फिल्म जगत में शोक की लहर

दिल्ली || बड़ी खबर है, जहां अभिनेता मुकुल देव का 54 वर्ष की आयु में निधन हो गया. मुकुल देव पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे, जिसको लेकर उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल के इंसेंटिव केयर यूनिट (ICU) में भर्ती कराया गया था, जहां शुक्रवार की रात उन्होंने अंतिम सांस ली. अभिनेता की अचानक से हुई मौत की खबर सुनने के बाद उनके फैंस से लेकर फिल्म जगत के लोग स्तब्ध हैं.

दिवंगत अभिनेता मुकुल देव के फेसबुक वाल से ली गई तस्वीर

बता दें कि अभिनेता मुकुल देव फिल्मों के साथ-साथ टीवी शो भी किया करते थे. उन्होंने हिंदी के अलावे दक्षिण और पंजाबी फिल्मों में भी काम किया था. उनकी प्रसिद्ध फिल्मों में सन ऑफ सरदार, यमला पगला दीवाना, जय हो और आर राज कुमार शामिल है. मुकुल देव के बड़े भाई राहुल देव भी प्रसिद्ध अभिनेता हैं. राहुल देव फिल्मों में आने से पहले एक पायलट थे. उनकी पहली फिल्म दस्तक (सुष्मिता सेन के साथ) 1996 में रिलीज हुई थी.

बताया जाता है कि मुकुल देव अपने बढ़े हुए वजन को लेकर काफी डिप्रेशन में रहते थे. पिछले दिनों दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना बीमारी के आने की खबर से भी वे काफी घबराए हुए थे. उनके निधन से पूरे फिल्म जगतबमे शोक की लहर है. वहीं अभिनेता अजय देवगन, मनोज बाजपेई, अरशद वारसी, सोनू सूद सहित मुकेश ऋषि और विंदु दारा सिंह आदि ने गहरा शोक प्रकट किया है. सभी ने एक्स हैंडल पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply