Abhi Bharat

मुंबई : दशहरा की आतिशबाजी करने के दौरान एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, दो गिरफ्तार

मुंबई || एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) के नेता और तीन बार विधायक रह चुके बाबा सिद्दीकी की शनिवार की रात नकाबपोश अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना मुंबई के बांद्रा ईस्ट स्थित बाबा सिद्दीकी के विधायक पुत्र जिशान सिद्दीकी की ऑफिस के बाहर घटी, जहां बाबा सिद्दीकी दशहरा की आतिशबाजी कर रहे थे, इसी दौरान तीन नकाबपोश हमलावरों ने हमला बोलते हुए उनपर दनादन फायरिंग शुरू कर दी. घटना के तुरंत बाद बाबा सिद्दीकी को लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

बता दें कि बिहार के गोपालगंज जिले के बरौली के मूल निवासी बाबा सिद्दीकी का नाम महाराष्ट्र की राजनीति में एक कद्दावर नेता के रूप था. वे बांद्रा वेस्ट सीट से तीन बार कांग्रेस की टिकट से विधायक का चुनाव जीते थे और मंत्री पद पर भी रह चुके थे. इसी वर्ष फरवरी माह में वे कांग्रेस को छोड़कर अजीत पवार की पार्टी एनसीपी में शामिल हुए थे. वे अपने इफ्तार पार्टी के लिए भी मुंबई में काफी मशहूर थे, उनके यहां इफ्तार पार्टी में सलमान खान, शाहरुख खान और संजय दत्त सहित कई फिल्मी सितारें और नामी गिरामी चेहरे शिरकत करते थे.

वहीं उनकी हत्या के बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किए जाने की बातें कहीं हैं. उधर, पुलिस ने मामले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार संदिग्धों में से एक उत्तर प्रदेश और एक हरियाणा के रहने वाले हैं. वहीं मामले की जांच को क्राइम ब्रांच को सौंपे जाने की भी खबर आ रही है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.