सुपौल : बाइक सवार अपराधियों ने घर जा रहे युवक को मारी गोली, स्थिति नाजुक
सुपौल || जिले के छातापुर थाना क्षेत्र के हसनपुर स्थित रानीपट्टी नहर सड़क पर बीते बुधवार की देर रात अपराधियों ने एक 24 वर्षीय युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से जख्मी युवक को उपचार के लिए सीएचसी छातापुर में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया. वहीं युवक की नाजुक स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल से भी डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.
जख्मी युवक राजेश्वरी थाना क्षेत्र अंतर्गत राजेश्वरी पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या 3 निवासी चंदेश्वरी यादव का 24 वर्षीय पुत्र दिलीप यादव बताया जा रहा है. घायल युवक की मां चंपा देवी ने बताया कि दिलीप बाहरी प्रदेश में मंडी में ठेकेदारी का कार्य करता है, बुधवार को भी वह कटही स्थित अपने खेत की निगरानी के बाद अपने साथ बाहरी प्रदेश ले जाने को लेकर मजदूरों से बात करने गया था. बुधवार रात्रि करीब 12 बजे घर आने के क्रम में हसनपुर नहर के सड़क पर कटही जाने हेतु बने पुल के समीप दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने दिलीप को गोली मार दी. चंपा देवी ने बताया कि गोली लगने के बाद भी दिलीप ने उनका पीछा किया. लेकिन, सभी अपराधी मौके से भाग निकले. जिसके बाद घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने दिलीप को घर पहुंचाया, जहां से उसे इलाज हेतू अस्पताल ले जाया गया. दिलीप ने चारों अपराधियों में से दो को पहचान भी लिया है, जिसमें एक दिलीप का जिगरी दोस्त है.
वहीं घटना की सूचना के बाद राजेश्वरी थाना पुलिस और डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा घायल को इलाज हेतु सीएचसी छातापुर ले गई, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. घायल दिलीप की गर्भवती पत्नी शबनम देवी ने बताया कि आरोपी सोनू दिलीप का अच्छा दोस्त था. परिजनों ने बताया कि गोली किसने और क्यों चलाई यह बात दिलीप ही बता पाएगा. इस बाबत पुलिस मामले की गहराई से पड़ताल में जुटी हुई है. इधर, इस बाबत छातापुर थानाध्यक्ष शिव शंकर कुमार ने बताया कि पुलिस गोली कांड घटना मामले में केस दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई है. हमलावर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी शुरू कर दी है. जल्द हीं सभी की गिरफ्तारी की जायेगी. (सोनू कुमार भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.