सीवान : घर से बुलाकर मारपीट के बाद 50 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या

सीवान || जिले से बड़ी खबर है, जहां सोमवार की देर रात एक 50 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. घटना दरौली थाना अंतर्गत चकरी गांव की है. मृतक की पहचान चकरी गांव निवासी हरेश राजभर के रूप में हुई है. वहीं हत्या का आरोप मृतक के पड़ोसी पर लगा है, जिसके बाद आरोपी फरार है.
घटना के संबंध में मृतक के पुत्र खेदू राजभर ने बताया कि पान के दुकान को लेकर पड़ोसी से विवाद चल रहा था. डेढ़ साल पहले हरेश राजभर पर पड़ोसी ने अपने बच्चे का अपहरण का भी आरोप लगाया था. मृतक के बेटे ने बताया कि हरेश राजभर अपने घर पर खेत से आकर बैठे हुए थे की तभी गांव के हीं कुछ लोग उसे मोटरसाइकिल से बैठाकर लेकर चले गए, उसके कुछ हीं देर बाद उन्हें पता चला कि उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. परिजन खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंचे तो देखा कि उनके मुंह को गमछे से बांध दिया गया है और उनके गर्दन, सिर, आंख और शरीर के अन्य हिस्सों पर धारदार हथियार से हमला किया गया है. परिजनों के चिल्लाने और शोर मचाने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं परिजन जब तक उन्हें अस्पताल ले जाते उससे पहले ही उन्होंने घटना स्थल पर हीं दम तोड़ दिया.
वहीं घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, घटना के बाद सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए हैं. (ब्यूरो रिपोर्ट).
Comments are closed.