सीवान : जमीनी विवाद में महिला की गोली मार कर हत्या
सीवान || जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के खरसंडा गांव में बुधवार को जमीनी विवाद में एक महिला की गोली मार कर हत्या कर दी गई. मृतका की पहचान खरसंडा गांव निवासी जलील अहमद की 53 वर्षीय पत्नी समीम जहां के रूप में हुई है.
घटना के संबध में परिजनों ने बताया कि बुधवार की संध्या समीम जहां अपनी जमीन पर चहार दिवारी का निर्माण करा रही थी, तभी एक बाइक पर सवार दो युवक आए और समीम जहां को सिर में गोली मार दिया. अभी लोग गोली की आवाज सुन कुछ समझ पाते की दोनो फरार हो गए. घटना के बाद समीम जहां वहीं गिर पड़ी. परिजनो ने उसे हुसैनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. परिजनो ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इधर जैसे ही मत की सूचना मिली की परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे.
वहीं, सदर अस्पताल में मौजूद परिजनो ने बताया की जिस युवक ने घटना को अंजाम दिया है वह मृतका के पति का भतीजा है, जिसका नाम फहीम. वह पास में अपनी जमीन होने का दावा कर रहा है. हालांकि उसके घर वाले बहुत पहले ही जमीन बेचकर सीवान में जाकर रह रहे हैं. जिसको लेकर वह एक बार पहले भी वह आया था, लेकिन आज आया और गोली मार हत्या कर दिया. फिलवक्त, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.