Abhi Bharat

सीवान : पुल के नीचे पानी से दो अज्ञात शव बरामद, गला रेतकर ह’त्या की आशंका

सीवान || जिले के जीबी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा और सिसवा गांव के बीच चवर से गुजर रही सड़क के पुल के नीचे पानी से दो अज्ञात शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई. दोनों शवों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है. प्रथम दृष्टया दोनों की गला रेतकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है,

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह सड़क से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों की नजर पुल के नीचे पानी में पड़े एक बोरे से बाहर निकले पैर पर पड़ी. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना जीबी नगर थाना अध्यक्ष को दी. खबर मिलते हीं घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई और तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं. वहीं सूचना पर जीबी नगर थानाध्यक्ष अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने पानी से दोनों शवों को बाहर निकलवाया और पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी. इसके बाद दोनों शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए पिकअप वाहन से पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया गया.

स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधियों ने दोनों व्यक्तियों की हत्या कहीं और कर शवों को ठिकाने लगाने की नीयत से पिपरा-सिसवा मार्ग के बीच झाड़ीदार चवर में पुल के नीचे पानी में फेंक दिया. एक साथ दो लोगों की निर्मम हत्या ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है, घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जीबी नगर थाना पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि यह इलाका सुनसान रहता है और यहां नियमित पुलिस गश्ती नहीं होती, जिससे अपराधियों को इस स्थान को ‘सेफ जोन’ मानने का मौका मिल रहा है. लोगों ने मांग की है कि इस मार्ग पर दिन-रात नियमित गश्ती की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कही जा रही है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.