Abhi Bharat

सीवान : खेत में बकरी चराने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल

सीवान || जिले के सराय थाना अन्तर्गत उखई बिनटोली पूरबपट्टी गांव में खेत मे बकरी चराने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस झगड़े में आधा दर्जन लोग घायल हो गए.

घायलों में रामधनी प्रसाद, चिंता देवी, हंस कुमार, करीना कुमारी, नीरज कुमार और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं. घायल चिंता देवी ने बताया कि उनके घर के बगल में एक व्यक्ति का खेत है. उस व्यक्ति ने उन पर बकरी चराने का आरोप लगाया है. चिंता देवी का कहना है कि उनकी बकरी खेत में नहीं गई थी. इस बात को लेकर दूसरे पक्ष के लोग गाली-गलौज करने लगे. स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया.

वहीं अगले दिन चिंता देवी का बेटा हंस कुमार गाय का गोबर फेंकने के लिए उनके घर की तरफ गया. इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने उसके साथ मारपीट की. हंस कुमार ने इसकी सूचना परिजनों को दी. जब परिजन पूछताछ करने गए तो दूसरे पक्ष ने उन पर भी हमला कर दिया. हमले में कुल छः लोग घायल हो गए हैं. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. (एसके ओझा की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply