सीवान : मैरवा के करछुई में परिवहन विभाग की टीम पर हमला, एएसआई स्नेहा कुमारी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज

सीवान || जिले के मैरवा थाना क्षेत्र स्थित करछुई मोड़ के समीप मंगलवार को परिवहन विभाग की टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है. इस घटना में एएसआई स्नेहा कुमारी के साथ अभद्रता एवं विभागीय कर्मियों से मारपीट किए जाने की पुष्टि हुई है. मामले को लेकर मैरवा थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, परिवहन विभाग की पदाधिकारी स्नेहा कुमारी सीवान मुख्यालय लौट रही थी. इसी दौरान करछुई मोड़ के पास आलू से लदे एक टाटा 407 वाहन की ओवरलोडिंग जांच कर उस पर 35 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया था. इसी बीच ब्रेज़ा गाड़ी से आए तीन लोगों ने सड़क के बीचों-बीच गाड़ी रोककर टीम को घेर लिया. आरोप है कि उन्होंने पदाधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार किया तथा साथ चल रहे कर्मियों के साथ मारपीट की.
एएसआई स्नेहा कुमारी ने इस संबंध में तीन लोगों को नामजद करते हुए थाने में आवेदन दिया है. आवेदन के साथ उन्होंने मारपीट की तस्वीरें भी साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत की हैं. इस मामले पर थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि परिवहन पदाधिकारी की लिखित शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. (ब्यूरो रिपोर्ट).