Abhi Bharat

सीवान : एक ज़मीन को तीन लोगों ने खरीदा, दखल-कब्जा को लेकर जमकर झड़प, पूर्व मुखिया समेत 11 लोग घायल

सीवान || जिले के भगवानपुरहाट थाना क्षेत्र के चोरौली बाजार में आठ कट्ठा जमीन को तीन खरीदारों द्वारा खरीदे जाने के बाद उस पर दखल कब्जा को लेकर दो गुटों में जम कर झड़प हो गई, जिसमें दोनों तरफ के कुल 11 लोग घायल हुए हैं. जिसमें एक गुट के घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर में भर्ती कराया गया है, जबकि दूसरे गुट के घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर में चल रहा है.

एक गुट के घायलों के भीखमपुर पंचायत के पूर्व मुखिया सुशील उपाध्याय, भाई सुबोध उपाध्याय, पुत्र जीतेश कुमार, भतीजा अंकित उपाध्याय तथा कौड़ियां निवासी राजीव सिंह और संजय सिंह शामिल हैं, वहीं दूसरे गुट से मुकेश कुमार तिवारी, राघो तिवारी, राकेश तिवारी, सतेंद्र तिवारी तथा धर्मेंद्र कुमार तिवारी घायल हुए हैं. एक गुट के पांच घायलों को बेहतर इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है, वहीं गम्भीर रूप से घायल एक व्यक्ति को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है, जबकि दूसरे गुट के तीन घायलों को बेहतर इलाज के लिए सीवान भेज दिया गया है. फिलवक्त, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बताया जाता है कि आठ कट्ठा जमीन चोरौली बाजार में स्थित है, जिसे कुछ दिन पहले ही भीखमपुर के पूर्व मुखिया के द्वारा एक लड़की से रजिस्ट्री कराया था. जिसे दखल कब्जा के लिए वे सुबह में गए थे जबकि दूसरे गुट ने लड़की के भाई से बहुत दिन पहले हीं जमीन की रजिस्ट्री कराया था. इसी जमीन की दखल कब्जा करने को लेकर दोनों गुट में झड़प हो गई. इस दौरान दोनों गुटों के बीच जमकर लाठी डंडे तथा तेज धारदार हथियार का प्रयोग किया गया. (एसके ओझा की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply