Abhi Bharat

सीवान : दहेज के लिए तीन माह की गर्भवती नवविवाहिता की हत्या, पति समेत चार पर एफआईआर, सभी फरार

सीवान || जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के महुअल गांव में दहेज के लालच में एक तीन माह की गर्भवती नवविवाहिता मनीषा कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दी गई. 25 वर्षीय मृतका मनीषा कुमारी सन्नी कुमार पांडेय की पत्नी थी, जिसकी शादी इसी साल 07 मार्च को सन्नी कुमार पांडेय से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी.

मृतका मनीषा की फ़ाइल फोटो

परिजनों ने बताया कि शादी के कुछ ही दिनों बाद से मनीषा को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. ससुराल पक्ष द्वारा तीन लाख रुपए की मांग की जा रही थी और मनीषा पर गर्भ गिराने का दबाव भी डाला जा रहा था. इसी तनाव के बीच मनीषा अपने पति सन्नी पांडेय, सास आशा देवी और ननद टुनचुन कुमारी के साथ महाराजगंज में किराए के मकान में रहने लगी थी. रविवार को मनीषा ने अपने भाई को फोन कर बताया कि उस पर गर्भ गिराने और मायके से तीन लाख रुपए लाने का दबाव डाला जा रहा है. कुछ देर बाद जब भाई ने दोबारा कॉल किया तो उसका मोबाइल बंद मिला. शंका होने पर अजय तुरंत महाराजगंज पहुंचा, जहां किराए के कमरे में ताला लटका मिला और बाद में स्थानीय अस्पताल से उसकी मौत की सूचना मिली.

वहीं, मृतका के चचिया ससुर नीरज पांडेय ने बताया कि रविवार की रात करीब 08:30 बजे सन्नी पांडेय, आशा देवी, टुनचुन कुमारी और एक ड्राइवर कार से शव को लेकर गई पहुंचे और कमरे में रखकर फरार हो गए. इसकी जानकारी मिलते हीं पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु सीवान सदर अस्पताल भेजा दिया. सोमवार को फोरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम ने घटनास्थल की जांच की. पुलिस ने ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, सभी आरोपित फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है. इस दर्दनाक घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और लोगों में आक्रोश है. मृतका के परिवार ने दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply