सीवान : एक हीं रात में तीन घरों में चोरी, खिड़की और छत के रास्ते अंदर घुस नगदी, जेवर और कीमती कपड़ों पर किया हाथ साफ

सीवान || जिले बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़सरा गांव में चोरों ने एक हीं रात तीन घरों में एक साथ चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. तीन घरों से बदमाश नगदी, जेवर कीमती कपड़े ले कर आराम से चले गए.

बताते चले नंद लाल यादव के परिजन किसी शादी समारोह में शामिल होकर 12 बजे रात्रि में घर वापस आए और सोने चले गए. एक या दो बजे रात्रि के बीच मकान के सीढ़ी रूम के खिड़की से बांस के सहारे चढ़कर आंगन में प्रवेश कर कमरे के अंदर से दरवाजा बंद कर सो रहे कमरे को बाहर से बंद कर घर के अन्य कमरे के ताला काटकर 10 थान गहना, नगद 10 हजार रूपए ले कर चले गए. उसी रात चोरो ने उसी गांव में संजय यादव के घर में चोरो ने एक थान गहना और 25 हजार रूपए ले कर चले गए. वहीं तीसरे दूधनाथ यादव ने बताया कि मेरे पोते की शादी अभी हाल में हुई थी कि चोरों ने मेरे घर से कीमती कपड़ा सहित अन्य समान की चोरी कर ली है. चोरी लगभग छः लाख रुपया की बताई जा रही है.
वहीं चोर आसानी से एक ही रात तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम देकर चले गए, लेकिन किसी को वारदात की भनक तक नहीं लगी. सुबह जब नींद खुली तो कमरे का दरवाजा खुला हुआ था और घर का सामान बिखरा हुआ था. एक हीं रात तीन घरों में चोरी से लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया है. वहीं चोरी की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है. पीड़ित परिजनों ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. थानाध्यक्ष रूपेश वर्मा ने बताया कि पीड़ित के आवेदन देने के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जल्द ही चोरी की घटना का उद्भेदन कर उसमें शामिल चोरों को जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).