सीवान : बैंक से रुपए निकाल घर जा रहे शिक्षक से उच्चकों ने उड़ाए साढ़े चार लाख रुपए

सीवान || नगर थाना क्षेत्र के रजिस्ट्री कचहरी मोड़ पर सोमवार की शाम करीब चार बजे उच्चकों ने एक शिक्षक से साढ़े चार लाख रुपए उड़ा लिए. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

पीड़ित शिक्षक शमशाद अंसारी सिसवन थाना क्षेत्र के गयासपुर गांव के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि वे अपने दोस्त सूरज के साथ दाहा नदी स्थित भारतीय स्टेट बैंक से साढ़े चार लाख रुपए निकाले थे. यह रकम किसी को देने के लिए खाता से निकासी की गई थी. रुपये को शमशाद ने झोले में रखा और बाइक के हैंडल पर टांग लिया. उनके आगे-आगे सूरज अपनी बाइक से चल रहे थे. इसी दौरान एक युवक उनके पास आया और बोला कि उसे स्टेशन जाना है. इसके बाद जब शमशाद ने देखा तो बाइक से झोला गायब था. उसमें रखे पूरे साढ़े चार लाख रुपए उड़ चुके थे.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपितों की पहचान की जा सके. देर शाम तक पुलिस फुटेज खंगालने में जुटी रही. (ब्यूरो रिपोर्ट).