Abhi Bharat

सीवान : दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने बैट्री और इनवर्टर पर किया हाथ साफ, गल्ले में रखे नकद रुपयों को भी चुराया

सीवान || शहर में इन दिनों शटर तोड़ गिरोह सक्रिय हो गया है. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के शेखर सिनेमा के समीप स्थित एक बैकरी शॉप में घटी है, जहां बीती रात शटर तोड़ गिरोह ने गुलाब बैकरी नामक दुकान का शटर तोड़ कर दुकान में रखे बड़े बैट्री और इनवर्टर को चुरा लिया. इतना हीं नहीं चोरों ने दुकान के गल्ले में रखे कुछ रुपए पर भी हाथ साफ कर दिया और नोट व सिक्कों तक की चोरी कर ली.

लाल शर्ट में दुकान मालिक रामू प्रसाद

वहीं मंगलवार की सुबह घटना की जानकारी मिलने पर दुकान पहुंचे दुकान के मालिक रामू प्रसाद ने बताया कि वे सोमवार की रात साढ़े दस बजे तक अपनी दुकान खोले हुए थे और पौने ग्यारह बजे रात में दुकान बंद कर शटर में ताला लगा कर घर गए और सुबह दूध वाला जब घरवार दूध देने आया तो उसने बताया कि आते समय रास्ते में आपके दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ देखा, जिसके बाद रामू प्रसाद घर से दौड़े-दौड़े दुकान पहुंचे तो देखा कि दुकान का शटर खुला हुआ है और ताला टूटा हुआ है, अंदर जाकर देखा तो बैट्री और इनवर्टर गायब थे, साथ हीं गल्ले में रखे कुछ रुपए और सिक्के भी गायब थे. वहीं दुकान से कई महंगे चॉकलेट और पेस्ट्री भी गायब मिले.

दुकानदार रामू प्रसाद ने बताया कि उन्होंने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी, लेकिन एक घंटा से ज्यादा वक्त हो जाने पर भी पुलिस वहां नही पहुंची है. वहीं मेन रोड पर इस तरह दुकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात होने से आसपास के दुकानदारों में दहशत व्याप्त हो गई है. दुकानदारों ने कहा कि आए दिन किसी न किसी दुकान का शटर तोड़कर चोरी की घटना को चोर अंजाम दे रहे हैं, लेकिन शिकायत के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. वहीं पीड़ित दुकानदार रामू प्रसाद ने पुलिस और जिला प्रशासन से चोरों को गिरफ्तार करने के साथ साथ खुद को मुआवजा और आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की. (परवेज अली की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.