सीवान : दहेज में एक लाख रुपए नहीं मिलने पर नवविवाहिता की पीट-पीटकर की हत्या, शव को घर में छोड़ फरार हुए ससुराली

सीवान || जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के लहेजी टोला मंदरौली में दहेज लोभियों द्वारा दहेज में एक लाख नगद नहीं मिलने पर 21 वर्षीय नवविवाहिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी है. घटना बीते बुधवार की दोपहर करीब 2 बजे की है. इधर, घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी घर छोड़कर फरार है.

बताया जा रहा है कि 9 दिसंबर 2023 को मंदरौली निवासी रामनरेश यादव के 28 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार की शादी बड़हरिया थाने के बीबी के बंगरा निवासी बृज कुमार यादव की 21 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी के साथ हिंदू-रिति रिवाज के साथ संपन्न हुई थी. इस मामले में मृतका की मां सुनीता देवी ने नेहा की हत्या मामले में मृतका के पति राहुल यादव, ससुर रामनरेश यादव, सास सुशीला देवी व ननद रमिता देवी उर्फ सबिता देवी के खिलाफ स्थानीय एमएच नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
ससुराल के लोग नेहा को बराबर करते थे मानसिक व शारीरिक प्रताड़ित
मृतका की मां ने अपने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि शादी के बाद से हीं नेहा को उपरोक्त सभी लोग दहेज में एक लाख रुपये नगद के लिए मारपीट व तरह-तरह के मानसिक व शारीरिक रुप से प्रताड़ित करते थे. इतना हीं नहीं नेहा को मारपीट कर घर से भी निकाल दिए थे. वहीं समझाने बुझाने के बाद 18 जनवरी 25 को मायके से विदा कराकर ससुराल ले गए थे. उसके बाद पुनः दहेजलोभियों ने दहेज के प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. इसकी सूचना नेहा हमेशा मायके में देती थी.
ग्रामीण की सूचना पर पहुंचे परिजन, शव देखकर परिजनों में मचा कोहराम
मृतका नेहा कुमारी के साथ मारपीट करने की सूचना किसी अज्ञात ग्रामीण द्वारा 3 मार्च को दी थी, जहां नहीं के चाचा गुड्डू यादव ने उक्त गांव मंदरौली जाकर समझा बुझाकर आए थे. पुनः 5 मार्च को पड़ोस की किसी महिला ने बताया कि सुबह से ही नेहा के साथ सभी मारपीट किए हैं, नेहा का आवाज बंद है. वहीं घर भी बंद है तथा घर के सभी लोग फरार है. जिसके बाद नेहा की बहन प्रीति कुमारी और आस-पास के लोग ग्राम मंदरौली गए, जहां पहले से हीं पुलिस वहां पहुंची हुई थी. नेहा मृत अवस्था में घर में पड़ी थी, जहां नेहा कुमारी के माथा, चेहरा और शरीर पर जख्म के निशान थे. यह दृश्य देखकर प्रीति होश हवास खो दिया, और रोने बिलखने लगी. वहीं शव का पोस्टमार्टम कराकर अगले दिन गुरुवार को दोपहर 12 बजे मंदरौली पहुंचा, जहां मायके वाले में चीख-चीत्कार मच गया. सभी दहाड़ मारकर रोने-बिलखने लगे. मायके वाले के समक्ष गांव के लोगों द्वारा शव का अंतिम संस्कार घर से महज 100 मीटर दूर उतर दिशा में किया गया. वहीं मृतका की मां, मृतका की बहन व चाचा-चाची सहित अन्य का रो-रोकर हाल बुरा हो गया था.
क्या कहते है जिम्मेवार-
इस मामले में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि शव को देखने से ऐसा लग रहा है कि मारपीट कर हत्या की गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल सकेगा. (एसके ओझा की रिपोर्ट).