Abhi Bharat

सीवान : सैलून में घुस बदमाशों ने दाढ़ी बनवा रहे व्यक्ति को मारी गोली

सीवान || जिले के असांव थाना क्षेत्र के तीयर मोड़ के पास बदमाशों ने सैलून में दाढ़ी बनवाने गये एक व्यक्ति को गोली मार दी, जिससे व्यक्ति घायल हो गए. घायल पिहुली के रहने वाले स्वर्गीय राजनन्दन सिंह के पुत्र भूलन सिंह बताते जाते हैं.

बताया जाता है कि इस घटना के बाद पीड़ित व्यक्ति खुद ही स्कूटर चलाकर अपने घर पर पहुंचे, जहां परिजनों ने उन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. उन्हें पैर में गोली लगी है, जिसे डॉक्टरों ने निकाल दिया गया है और बेहतर इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया, जहां उनका इलाज जारी है.

वहीं घायल की बेटी अमृता सिंह ने बताया कि पिता सैलून में गए थे तभी यह घटना हुई, जहां अपराधियों ने गोली मारी है. हालांकि किस कारण उन्हें गोली मारी गई है, कुछ भी बताने से साफ इनकार किया है. उधर, लोगों में दबी जुबान में ये चर्चा है कि पैक्स चुनाव की रंजिश को लेकर यह घटना हो सकती है. फिलवक्त, पुलिस मामले की जांच में जुटी है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply