Abhi Bharat

सीवान : पिता की मौत पर गांव गया था परिवार, पीछे से चोरों ने खंगाल दिया घर, बेटी की शादी के लिए रखे 20 लाख के जेवर और कैश सहित 24 लाख की चोरी

सीवान || जिले के महादेवा थाना क्षेत्र के बिंदुसार बुजुर्ग गांव में शुक्रवार देर रात चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़कर करोड़ों की योजना के सपने तोड़ दिए. चोरों ने लगभग 24 लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. घटना उस समय हुई जब पीड़ित परिवार अपने पिता की मृत्यु के बाद पुश्तैनी गांव गया हुआ था.

घटना 21 नवंबर 2025 की देर रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है. बिंदुसार बुजुर्ग निवासी अफसाना खातून (पति-शमशेर अली) ने बताया कि उनके पिता का निधन हो गया था, जिसके कारण पूरा परिवार बड़हरिया थाना क्षेत्र के रोहड़ा खुर्द गांव गया था. घर पर कोई मौजूद नहीं था, इसी बीच चोरों ने मेन गेट और कमरे का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया. चोरों ने गोदरेज की अलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखे कीमती सामान चोरी कर लिए. चोरी गए सामान में करीब 20 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर, चार लाख 30 हजार रुपये नकद, एवं कुछ विदेशी मुद्रा (रियाल) शामिल बताई गई है. यह राशि और जेवर उनकी दो बेटियों की शादी के लिए जमा की गई मेहनत की पूंजी थी, जो एक हीं रात में गायब हो गई. सुबह पड़ोसियों ने जब देखा कि घर का दरवाजा खुला है, तो उन्होंने तुरंत अफसाना खातून को फोन कर सूचना दी. परिवार सुबह छः बजे घर लौटा तो देखा कि सामान बिखरा पड़ा है और अलमारी पूरी तरह खाली थी. इसके बाद उन्होंने 6:30 बजे डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी.

घटना घर के ठीक सामने स्थित बियोंड हेल्थ प्लैनेट अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. फुटेज में दो चोर घर में दाखिल होते और बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं. पीड़िता ने पुलिस से सीसीटीवी फुटेज और फोटो के आधार पर चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है और आसपास के क्षेत्रों में भी जांच तेज कर दी गई है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply