सीवान : बड़हरिया के मथुरापुर चंवर से अज्ञात महिला का शव बरामद, गोली मारकर हत्या की आशंका

सीवान || जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव के चंवर में एक 35 वर्षीय अज्ञात महिला की शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई. शव देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कहीं दूसरी जगह उसकी गोली मारकर हत्या की गई है और शव को यहां ला कर फेंक दिया गया है.

बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के पडरौना और मथुरापुर मुख्यमार्ग के सरेह माई के स्थान से पूरब रोड पर अज्ञात अपराधियों ने महिला के शव को फेंक दिया और फरार हो गए. घटना गुरुवार की रात लगभग 12 बजे की बताई जाती है, लेकिन शुक्रवार को सुबह जब ग्रामीण भोर में चार बजे के आस पास खेत मे शौच करने और खेती के कामों से वहां पहुंचे तो तकरीबन 35 वर्षीय महिला का शव को जमीन पर पड़ा हुआ देखा. उसके बाद ग्रामीणों थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा को सूचना दी.
वहीं महिला के शव मिलने की खबर जंगल की आग की तरह फैल गयी. उसके बाद शव देखने को लेकर ग्रामीणों की भारी भीड़ घटना स्थल पर पहुंच गयी. उधर, सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव को पुलिस ने सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. मृत महिला के कान नाक और चेहरे से खून का स्राव हो रहा था. शव के पास से पुलिस ने खाली खोखा बरामद किया है. मृत महिला आसमानी रंग का नई साड़ी, गले में मंगल सूत्र, हाथ में चूड़ी, कानो में सोने की बाली, दाहिने हाथ में काले रंग का कलावा पहने हुई है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.