सीवान : यूपी के समीपवर्ती इलाके में पेड़ से लटकता मिला अज्ञात युवती का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

सीवान || जिले के नौतन थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में गुरुवार की सुबह में उस समय सनसनी फैल गई, जब खेत जोतने गए एक किसान ने झरही नदी से महज 150 मीटर पहले बने बांध के पास एक पेड़ से युवती का शव लटका हुआ देखा. आसपास के लोगों द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई. वहीं सूचना मिलते ही नौतन थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान एवं पीएसआई धीरज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए. पुलिस ने आसपास की स्थिति का जायजा लेते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बता दें कि गुरुवार को सुबह में उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र जगदीशपुर में गन्ना के खेत की जुताई करने के लिए सिसवां गांव निवासी एक किसान हल-बैल लेकर पहुंचे, तभी बगल के खेत के बांध पर झाड़ियों के बीच एक सीरीस के पेड़ से लटकता हुआ एक युवती का शव दिखाई दिया. यह देख भयभीत होकर किसान वहां से हल-बैल वापस लेकर घर जाने लगे और राहगीरों व आसपास के लोगों को इसके बारे में जानकारी दी. देखते ही देखते झरही नदी के किनारे स्थित उस बांध के पास से लेकर खेतों तक शव को देखने के लिए महिला-पुरुषों की भीड़ इकट्ठी हो गई. इसी बीच सूचना पाकर पहुंची नौतन पुलिस भीड़ को चीरती हुई घटनास्थल पर पहुंचकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई. चूंकि घटना उत्तर प्रदेश की सीमा से महज़ 150-200 मीटर पहले हुई है, इसलिए बिहार के नौतन पुलिस के सहयोग में सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के श्रीरामपुर थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से शव की पहचान करने का प्रयास कराया, लेकिन मौजूद लोगों ने उसे पहचानने से इन्कार कर दिया.
मृतका के शरीर पर कहीं भी किसी तरह का चोट या खरोंच नहीं दिखाई दे रहा था. उसके शरीर पर लाल रंग की लेगिज तथा पीले रंग की कुरती थी. उसने बायीं कलाई पर गोल्डेन रंग की घड़ी तथा दाहिनी कलाई पर लाल रंग का रक्षा सूत्र बंधा हुआ था. लाल रंग के दुपट्टे से बने फंदे से लटकती मृत युवती का पैर जमीन से लगभग छः इंच ऊपर था. घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना था कि युवती इधर आसपास की नहीं लग रही है. लोगों के अनुसार, युवती उत्तर प्रदेश की हो सकती है, जिसकी हत्या दूसरी जगह पर करके यहां शव को लटकाया गया है. वहीं इस संबंध में नौतन थाना प्रभारी उमेश कुमार पासवान ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा. वहीं इस घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. (ब्यूरो रिपोर्ट).