सीवान : दो दिनों से लापता युवती का अरहर के खेत में मिला शव, गला रेतकर की गई ह’त्या
सीवान || जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के बरियारपुर टोला गांव में दो दिन से गायब युवती का शव गुरुवार की सुबह अरहर के खेत से बरामद हुआ.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि पचरुखी थाना क्षेत्र के एक गांव से मंगलवार की संध्या 4:00 बजे घर से शौच के लिए बोलकर गई युवती जब मध्य रात्रि तक वापस नहीं आई तो परिजनों ने अगले दिन सुबह खोजबीन किया तो एक अरहर के खेत में उसका कपड़ा अरहर के पेड़ पर टंगा हुआ मिला. जिसकी जानकारी परिजनों ने स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं भी युवती का पता नहीं चला. पुलिस व परिजन बुधवार को उसकी तलाश करते रहे पर कोई पता नहीं चल सका. उसके अगले दिन गुरुवार को घटनास्थल से 100 मीटर की दूरी पर दूसरे अरहर के खेत में युवती का शव झाड़ियां से तोपा हुआ बरामद हुआ, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
मृत युवती की पहचान थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी के 18 वर्षीय पुत्री के रूप में हुई है. मृत युवती गांव में अपने दादी के साथ अकेले रहती थी जो इंटर की छात्रा थी. युवती के माता-पिता लुधियाना में रहते हैं. हालांकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस संबंध में पचरुखी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि लड़की के मोबाइल के सिडिआर के आधार पर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है. जल्द हीं मामले का खुलासा किया जाएगा. युवती की मौत की खबर सुन परिवार में कोहराम मच गया. मृतका अपने परिवार में भाई-बहन में एक थी. माता-पिता सूचना मिलते हीं लुधियाना से चल चुके हैं. (ब्यूरो रिपोर्ट).