Abhi Bharat

सीवान : तीन दिनों से लापता युवक का मिला शव, परिजनों ने मृतक के दोस्तों पर जताया शक

सीवान || जिले मैरवा थाना क्षेत्र में मुड़ियारी गांव में झरही नदी के किनारे बीते दिन से लापता एक युवक का शव मिला है. मृतक मुड़ियारी गांव का ही रहने वाला उमेश गोंड का 30 वर्षीय पुत्र दिलीप गोंड है. शव को देखने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

मृतक के परिजनों ने बताया कि दिलीप प्रतिदिन अपने दोस्तों के साथ घूमता था. वहीं कल बुधवार को भी घर से खाना खाने के बाद घर से निकल गया था, लेकिन रात 11 बजे तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो घर वाले चिंतित हो गए. घर वालों ने रात से ही ढूंढना शुरू किया. सभी संभावित जगहों पर उसे ढूंढा लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया. दिलीप के दोस्तों को फोन भी किया गया, लेकिन उसके दोस्तों ने भी साथ नहीं होने की बात कही. वहीं गुरुवार को घर वाले उसे ढूंढते-ढूंढते नदी के किनारे तक पहुंचे तो देखा कि झरही नदी के किनारे दिलीप मृत अवस्था में पड़ा हुआ है. दिलीप के सिर पर किसी नुकीला हथियार से वार कर उसे मारा गया है. वहीं उसके शरीर पर कई जगहों पर चोट का निशान भी हैं.

इधर, सूचना पाकर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. शव का पंचनामा कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल में भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष प्रमोद साह ने बताया कि मृतक के परिजनों के फर्द बयान के आधार पर पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है. वहीं हत्या कैसे हुई है और किसने किया है इन सभी बिंदुओं की जांच हो रही है. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like
Leave A Reply