Abhi Bharat

सीवान : बेटे ने डंडे से पीट-पीटकर पिता को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सीवान || जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के बिहारी बुजुर्ग गांव में गुरुवार की सुबह पिता की डांट-फटकार से नाराज बेटे ने लाठी डंडे से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया. मृतक बिहारी बुजुर्ग गांव निवासी राजश्री राम 65 साल के थे.

ग्रामीणों का कहना था कि मृतक राजश्री राम अपने इकलौते बेटे लालाबाबू राम से काफी परेशान रहते थे. वहीं परिवार की माली हालत से परेशान मृतक अपने बेटे से बाहर जाकर कमाने की बात कहते थे. उसकी मां प्रभावती देवी ने बताया कि बुधवार की देर शाम वह आरोपित बेटे को भुजा खाने को दिया और वही भुजा खाने को लेकर मृतक के पास पहुंची, जहां दोनों बाप बेटे में किसी बात को लेकर पहले से कहासुनी हो रही थी. उसके द्वारा बीचबचाव का प्रयास किया गया, लेकिन नाराज बेटे ने अपने पिता के ऊपर पहले जलता हुआ अलाव फेंक दिया. वही वृद्ध पिता जब भागने की कोशिश किया तो उसने पास रखी लाठी से उसके सर पर हमला कर दिया, जिससे वह खून से लथपथ हो कर जमीन पर गिर गया. ग्रामीण और आसपास के लोग उसे गंभीर हालत में लेकर पीएचसी पहुंचे, जहां गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों द्वारा उसे प्राथमिकी उपचार के बाद सदर अस्पताल भेज दिया. गुरुवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

वहीं घटना की सूचना मिलने के मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, एसआई गणेश चौहान और एएसआई पंकज कुमार ने मामले की जांच पड़ताल की और पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी लिया. थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि मामले आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्रथम दृष्टया यह आपसी विवाद का मामला सामने आया है. (एसके ओझा की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply