Abhi Bharat

सीवान : दिन दहाड़े चार लाख की लूट, बैंक से रुपए निकाल घर जा रहे बाइक सवारों से रुपए लूट फरार हुए लुटेरे

सीवान || जिले में इन दिनों अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देने की ठान ली है. बाइक सवार बदमाशों ने पहले बाइक से पीछा किया और फिर बराबर आकर और पैसे से भरा बैग छीन फरार हो गए. घटना सराय थाना क्षेत्र के हरदिया मोड़ के समीप की है. जहां दो बाइक सवार बदमाशों ने बाइक का पीछा कर चांप गांव निवासी नीरज कुमार व विजय कुमार से चार लाख रुपये से भरा बैग छीनकर भाग निकले. पूरी घटना एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

बाइक से रुपए भरा बैग लूटते सीसीटीवी में कैद हुई लुटेरों की तस्वीर

घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो बाइक सवार बदमाश पहले नीरज व विजय की गाड़ी के पीछे पीछे चल रहे थे और हरदिया मोड़ के समीप जैसे ही सड़क खाली दिखाई दी, वैसे ही बाइक की बराबरी कर बाइक पर आगे रखे बैग को झपटते हुए भाग निकले. जिसके बाद नीरज व विजय के द्वारा हो हल्ला किया गया. लोग जुटे तो पता चला कि बैग में चार लाख रुपये रखे हुए थे, जो बैंक से निकालकर चांप गांव स्थित घर ले जा रहे थे. लूट की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पीड़ित नीरज कुमार ने बताया कि एसबीआई बैंक से चार लाख रुपये की निकासी कर अपने साथी विजय कुमार के साथ सराय थाना क्षेत्र के चांप गांव जा रहा था तभी पीछा कर रहे एक बाइक पर बैठे दो बदमाशों ने सड़क खाली देख बाइक की बराबरी कर आगे रखे बैग, जिसमे चार लाख रुपये रखे हुए थे, को लूटकर भाग निकले. जब तक हम और मेरे पीछे बैठे साथी कुछ समझ पाते तब तक बदमाश बाइक की स्पीड तेज कर फिर शहर के तरफ भाग निकले. घटना के बाद जब मामला दर्ज कराने थाना पहुंचे तो थाना प्रभारी के द्वारा मामला दर्ज करने से मना कर दिया गया. मीडिया के सहयोग के बाद थाना प्रभारी जांच में जुटे हैं.

वहीं सराय थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि लुट की सूचना मिली है, पदाधिकारी को घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी की जांच करने के लिए भेजा गया है. शीघ्र ही मामला दर्ज कर लिया जाएगा. (पी कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply