सीवान : नौतन में हथियार का भय दिखाकर युवक से 13 हजार रुपए की लूट

सीवान || जिले के नौतन थाना क्षेत्र के शाहपुर हाई स्कूल के समीप दरौली के एक युवक से हथियार का भय दिखाकर 13 हजार रुपए लूट लेने का मामला सामने आया है. पीड़ित युवक दरौली थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव निवासी हीरालाल राजभर का पुत्र अमित कुमार है.
उसने बताया कि मंगलवार की दोपहर 2 बजे के आसपास नौतन थाना क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी अपने रिश्तेदार शिवचरण राजभर के यहां जा रहा था. इसी बीच शाहपुर हाई स्कूल के समीप दो युवकों ने उसे घेर लिया तथा पिस्टल का भय दिखाकर उसकी जेब से 13 हजार रुपए निकाल लिये. इसके बाद उसकी बाइक छीनने के लिए उसके साथ मारपीट करते हुए पिस्टल की बट से उसके चेहरे पर हमला कर दिया.
वहीं घायल युवक किसी तरह अपनी जान बचाकर, अपनी बाइक लेकर वहां से भागा. भागते हुए उक्त युवक हरपुर मंदिर के समीप पहुंचते ही गिर पड़ा, जिसके बाद दोनों अपराधी वहां से फरार हो गए. पीड़ित युवक ने दो लोगों को आरोपित किया है. वहीं थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि उनके संज्ञान में अभी मामला नहीं आया है. (ब्यूरो रिपोर्ट).