Abhi Bharat

सीवान : तरवारा में दो गांवों में हुए विवाद को सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला, एक पुलिसकर्मी घायल

सीवान || जिले के जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के दो गांव तरवारा पुरानी बाजार और उड़ियान टोला में किसी बात क़ो लेकर गुरुवार क़ो झगड़ा हो गया. जिसमे दोनों गांव के ग्रामीणों के बीच लाठी-डंडे चलने व पथराव की सूचना तरवारा पुलिस क़ो प्राप्त हुई. इस झगड़े क़ो सुलझाने गई तरवारा पुलिस बल पर एक गांव के ग्रामीणों ने हमला कर दिया, जिसमें एक पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार उर्फ अविनाश कुमार घायल हो गए.

प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया कि दोनों तरफ से ईंट पत्थर और लाठी-डंडे चल रहे थे, जिसमे एक दरोगा समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए. जिसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए छः लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं सीवान एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि दो गांव के झगड़ा में ईट पत्थर चलने से हमारे एक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है, स्थिति नियंत्रण में हैं.

ज्ञात हो की दो दिन पूर्व भी इन दोनों गांव के ग्रामीणों मे मारपीट हुई थी, जिसकी सुचना पुलिस क़ो भी थी पर, पुलिस की निष्क्रियता से गुरुवार क़ो दोबारा जमकर उपद्रव हुआ. जिसमे खूब ईंट, पत्थर भी चले हैं. सूत्रों के अनुसार एक गांव के कुछ लड़को द्वारा दूसरे गांव की लड़कियों संग छेड़छाड़ और अभद्र फब्तियां कसने को लेकर ग्रामीण उग्र होकर दूसरे गांव से आये लड़को पर धावा बोल दिये. लड़कियों द्वारा अपने परिजनों क़ो दो दिन पूर्व ही इस मामले क़ो बताया गया था, जिसके बाद परिजनों द्वारा इसकी सुचना स्थानीय पुलिस क़ो दी गई थी, लेकिन पुलिस द्वारा कोई भी कदम नहीं उठाया गया. जिसे लेकर स्थानीय लोगो में काफ़ी गुस्सा व्याप्त था. स्थानीय लोगो के अनुसार, पुलिस अगर दो दिन पूर्व ही कुछ ठोस कदम उठाती तो ऐसा माहौल नहीं बन पाता. हलांकि समाचार प्रेषण तक थाना में किसी भी पक्ष द्वारा आवेदन नहीं दिया गया था, जिससे मामले की स्पष्टता सामने नहीं आ पाई है. (उमेश सिंह पटेल की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply