Abhi Bharat

सीवान : जीरादेई के अकोल्ही में पुलिस टीम पर हमला, शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार युवक को हमलावरों ने छुड़ाया

सीवान || जिले से बड़ी खबर है, जहां जीरादेई थाना क्षेत्र के अकोल्ही गांव में शराब एवं शराबियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला कर गिरफ्तार किए गए एक पियक्कड़ को छुड़ाने की घटना घटी है. वहीं इस हमले में एक आरक्षी के घायल होने की भी सूचना है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की देर शाम अनंतनाथ धाम अकोल्ही के परिसर में पुलिस शराबियों को पकड़ने के लिए पहुंची थी. पुलिस की गाड़ी पहुंचते ही वहां मौजूद शराबी भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने दौडाकर एक शराबी को पकड़ा और उसे गाड़ी में लाकर बैठाया. गाड़ी में शराबी को बैठाए जाने के कुछ क्षण के बाद ही पकड़े गए शराबी विक्रम को छुड़ाने के लिए उसके घर वाले तथा अन्य गांव के लोग पुलिस से गाली-गलौज करते हुए गाड़ी से शराबी को खींचने लगे. वहीं पुलिस के एक जवान ने उसका मोबाइल से वीडियो बनाने किंकोशिश की, जिसके बाद उस पुलिसकर्मी से मारपीट भी की गई, जिसमें उस जवान को गंभीर चोटे आई हैं. वहीं पुलिस टीम पर हमला करने वाले धर्मेंद्र साहनी व अन्य लोग शराबी को छुड़ाने में सफल रहें.

देखें वीडियो : पुलिस टीम पर हमला

बताया जाता है कि शराब पीने के मामले में पकड़े गए युवक विक्रम सहनी, अकोल्ही का हीं रहने वाला है. वहीं इस पूरी वारदात का वीडियो अंनत नाथ धाम मंदिर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है. वीडियो में स्पष्ट तौर से देखा जा रहा है कि पुलिस जैसे ही शराबी को गाड़ी में लाकर बैठाती है. कुछ ही देर के बाद एक बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ पहुंचकर गाड़ी से खींचकर उतरती है और वीडियो बना रहे पुलिस के जवान पर थपड़ो की बारिश कर देती है. वहीं गाड़ी से खींचकर शराबी को भी भगा देती है. जीरादेई थानाध्यक्ष सोनी कुमारी ने बताया कि पुलिस टीम से उलझने की सूचना मिली है. पुलिस जिस शराबी को पकड़ी हुई थी, उसे भीड़ ने भगा दिया, जो लोग भी इस मामले में शामिल होंगे, उन सभी पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply