सीवान : नौतन में सीएसपी संचालक से दिनदहाड़े एक लाख की लूट
सीवान || जिले के नौतन थाना क्षेत्र के मठिया मोड़ स्थित एक सीएसपी संचालक से अपराधियों द्वारा बंदूक के बल पर दिनदहाड़े एक लाख रुपए लूटने का मामला सामने आया है. इस घटना से व्यवसायियों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
पीड़ित सीएसपी संचालक थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी विशाल कुमार तिवारी ने बताया कि वे मठिया मोड़ पर बैंक आफ इंडिया का सीएसपी चलाते हैं. रोजाना की तरह बैंक से लाए पांच लाख रुपये के साथ रविवार को भी अपने सीएसपी में बैठें थे. इसी बीच दोपहर एक-डेढ़ बजे के आसपास उत्तर प्रदेश के रामपुर की ओर से एक बाइक पर हथियारों से लैस तीन नकाबपोश अपराधी आए और हथियार लहराते हुए सीएसपी के अंदर घुस गए. सीएसपी संचालक के कुछ समझने से पहले ही अपराधी हथियार का भय दिखाकर एक लाख रुपए लूटकर बाहर निकल गए. इसके पहले कि आसपास के लोग भी कुछ समझ पाते तीनों अपराधी हवाई फायर करते हुए एक अपाची बाइक पर सवार होकर उत्तर प्रदेश के रामपुर की ओर फरार हो गए.
इसके बाद सीएसपी संचालक ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. छानबीन के दौरान पुलिस को घटनास्थल से कारतूस का एक खोखा बरामद किया है. थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है तथा आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.