Abhi Bharat

सीवान : भूमि विवाद में धारदार हथियार से एक की हत्या, तीन गंभीर रूप से घायल

सीवान || जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के परहिया गांव में सोमवार को लंबे समय से चले आ रहे भूमि के विवाद ने हिंसक संघर्ष का रूप ले लिया, जिसमें धारदार हथियार से हमला में एक व्यक्ति की घटना स्थल पर हीं मौत हो गई, वहीं तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद पूरे गांव में अफरातफरी मच गई. मृतक की पहचान परहिया गांव निवासी नेपाली दुबे के पुत्र 45 वर्षीय पृथ्वीनाथ दुबे के रूप में हुई है.

बताया जाता है कि गांव के दो पक्षों में लगभग दो दशक (20 साल) से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था. सोमवार की सुबह इसी विवाद को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और देखते हीं देखते कहा-सुनी से बढ़कर मामला खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. जहां एक पक्ष ने अचानक धारदार हथियार से हमला बोल दिया, जिससे पृथ्वीनाथ दुबे की घटना स्थल पर हीं मौत हो गई, वहीं अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सीवान सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज जारी है.

वहीं घटना की सूचना मिलते हीं डायल 112 के माध्यम से पुलिस को जानकारी दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया और लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. फिलवक्त, पुलिस मामले की जांच पड़ताल और अपराधियों की धर-पकड़ में लगी है, वहीं गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.