सीवान : रघुनाथपुर में मनोज सिंह को बदमाशों ने मारी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर

सीवान || जिले से बड़ी खबर है, जहां रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के संठी निवासी राजद नेता और पूर्व जिला पार्षद अनिल सिंह के भाई मनोज कुमार सिंह को बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया. गंभीर हालत में उन्हें पटना रेफर किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, संठी मोड से गांव जाने वाले रास्ते में पड़ने वाली पुलिया के पास सोमवार की शाम के करीब छः बजे तीन अपराधकर्मियों ने हमला बोलते हुए मनोज सिंह के सीने में तीन गोलियां मार दी और फिर आराम से फरार हो गए. वहीं गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार सिंह ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
वहीं सदर अस्पताल लाए जाने के बाद चिकित्सकों ने उनकी स्थिति देखते हुए उन्हें पीएमसीएच पटना के लिए रेफर कर दिया. जिसके बाद उन्हें लेकर एंबुलेंस पटना के लिए रवाना हो गई. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर अस्पताल में लोगों की भरी भीड़ उमड़ पड़ी. राजद के सदर विधायक और पूर्व विधान सभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी भी सदर अस्पताल पहुंचे. फिलवक्त, पुलिस मामले की जांच पड़ताल और अपराधियों की तलाश में जुट गई है. (ब्यूरो रिपोर्ट).