सीवान : बड़हरिया के कोइरीगांवा में बंद मकान का ताला काटकर लाखों की चोरी, चोरों ने अलमारी तोड़कर गहने, कपड़े और दो लाख नकद उड़ाए
सीवान || जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के कोइरीगांवा-यमुनागढ़ बायपास स्थित वीरेंद्र शर्मा के मकान में शनिवार की रात चोरों ने ताला काटकर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और अलमारी में रखे करीब दो लाख 50 हजार के गहने एवं कपड़े तथा दुकान के लिए रखे 2 लाख रुपये नकद सहित कुल 4.5 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया.

चोरी की वारदात इतनी शांत ढंग से हुई कि पड़ोसियों को जरा भी भनक नहीं लगी. गृहस्वामी वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि बड़े भाई की मौत हो गई थी, उनके सतधन का कार्यक्रम शनिवार को हितीमपुर गांव में आयोजित था. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूरा परिवार मकान का ताला बंद कर हितीमपुर गया था. रात में कार्यक्रम देर तक चलने के कारण वे वापस घर नहीं लौट सके, इसी बीच चोरों ने मौके का फायदा उठाया. सुबह जब उनके बेटे ने बड़हरिया स्थित दुकान का सामान लेने घर का दरवाजा खोला तो ताला टूटा देखकर हैरान रह गया. अंदर अलमारी टूटी हुई थी और उसमें रखा कीमती सामान गायब था. सूचना मिलने पर परिवार के सदस्य तत्काल घर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी.

वहीं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्राथमिक जांच के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगालने की बात कहकर वापस लौट गई. अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिल सका है. ग्रामीणों ने बताया कि कोइरीगांवा में लगभग एक साल पहले भी इसी तरह बंद मकान का ताला काटकर चोरी हो चुकी है. दोबारा हुई इस घटना से ग्रामीणों में दहशत हैं और वे इसे क्षेत्र में बढ़ते चोरों के मनोबल का परिणाम बता रहे हैं. स्थानीय लोगों ने पुलिस से क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने और चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).