Abhi Bharat

सीवान : आभूषण दुकान से चार लाख के जेवरातों की चोरी, चोरों ने दुकान के बाहर सो रहे स्टाफ का सिर ईंट से फोड़ा

सीवान || जिले के मैरवा थाना क्षेत्र में बीती रात एक बड़ी वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. मिली सूचना अनुसार, राजेंद्र पार्क स्थित प्रिंस ज्वैलर्स में अज्ञात चोरों ने फिल्मी अंदाज में धावा बोलते हुए लगभग चार लाख रुपए के सोना-चांदी के जेवर चोरी कर लिए. चोरों ने दुकान के मुख्य गेट के चैनल को कटर से काटकर भीतर घुसे और कीमती जेवरात समेट लिए. वहीं घटना के समय दुकान के बाहर सो रहे स्टाफ रंबू तुरहा ने संदिग्ध आवाज सुनकर हल्ला मचाने की कोशिश की तो चोरों ने उस पर ईंट से हमला कर दिया. इस हमले में उसके सिर में गंभीर चोट आई और वह लहूलुहान हो गया.

घायल को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस जांच में एक और चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि घटना स्थल से बंदूक की गोली का खोखा भी बरामद हुआ है. इससे आशंका है कि चोर हथियारबंद थे और विरोध होने पर गोली चलाने की भी योजना में थे. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है.

बताया जाता है कि सुबह जब दुकान मालिक पहुंचे तो टूटा गेट और बिखरा सामान देखकर उनके होश उड़ गए. घटना की सूचना मिलते ही मैरवा थाना पुलिस, फिंगरप्रिंट टीम और फोरेंसिक यूनिट मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाने में लग गई है. पुलिस का कहना है कि तकनीकी साक्ष्यों और फुटेज की मदद से जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा. इस वारदात से पूरे इलाके के व्यापारी दहशत में हैं. व्यापारियों ने पुलिस की गश्ती व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि यदि रात में नियमित और प्रभावी गश्त होती, तो इतनी बड़ी चोरी संभव नहीं थी. एक स्थानीय व्यवसायी ने कहा कि हमारा परिवार इसी कारोबार से चलता है. अगर बार-बार चोरी होती रही तो हम व्यवसाय कैसे कर पाएंगे ? गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से मैरवा और आसपास के क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ी हैं, जिससे व्यापारियों का भरोसा पुलिस पर कम होता जा रहा है.इस घटना ने न केवल सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है, बल्कि पुलिस प्रशासन के सामने अपराध पर लगाम लगाने की चुनौती भी खड़ी कर दी है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.