Abhi Bharat

सीवान : गुठनी में चोरों ने घर के पीछे से घुसकर की लाखों की चोरी, गांव में मचा हड़कंप

सीवान || जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के खपवा गांव में रविवार की देर रात चोरों ने घर के पिछले छत दरवाजे से घुस कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. परिजनों को घटना की जानकारी सोमवार की सुबह तब हुई, जब वह छत पर सामान लेने के लिए गए, तो उन्होंने देखा कि कमरों के ताला टूटा हुआ है और अंदर पूरा सामान बिखरा पड़ा हुआ है. वही बक्सा को तोड़ दिया गया है.

खपवा गांव निवासी विजय यादव की पुत्री कुसुम ने आवेदन देकर पुलिस से मामले की गंभीरता से जांच की अपील की है. उसने अपने आवेदन में लिखा है कि चोरों द्वारा उनके घर से करीब छः लाख से ऊपर की समान की चोरी कर ली गई है, जिसमें सोने के जेवरात समेत महंगे सामान शामिल है. घटना के बाद जहां ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

ग्रामीण इस बात से अचंभित है कि घर में सो रहे लोगों के बावजूद चोरों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित परिवार के रोने और चिल्लाने के बाद आसपास के लोगों की भीड़ दरवाजे पर उमड़ पड़ी. वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार से अभी तक लिखित शिकायत नहीं मिली है, अगर लिखित शिकायत मिलती है तो पुलिस मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल करेगी. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.