सीवान : बड़हरिया में जमीन की डिक्री के बाद निर्माण कराने पर दो पक्षों के बीच मारपीट, महिला समेत तीन लोग जख्मी
सीवान || जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के सवलहाता गांव में रविवार की सुबह आठ कट्ठा जमीन की डिक्री मिलने के बावजूद दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई, जिसमें एक पक्ष के रमेश यादव की पत्नी लालवती देवी और दो पुत्र संतोष यादव एवं सुजीत यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी जख्मियों को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल सीवान लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल संतोष यादव को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया. वहीं बाकी जख्मी का इलाज सीवान सदर अस्पताल में चल रहा है.
मारपीट के दौरान घायल दिलीप यादव ने बताया कि आठ कट्ठा जमीन पर न्यायालय द्वारा हम लोगों को डिक्री मिल चुकी थी, मामला सुलझ चुका था. उसके बाद उस जमीन पर न्यायालय के आदेश से जोड़ाई का कार्य चल रहा था कि रविवार की सुबह आठ बजे गांव के ही विपक्षी सुभाष यादव, अनूप यादव राहुल यादव, रामबाबू यादव, आकाश यादव, सचिन यादव आशीष यादव तथा मदन यादव सहित लोगों ने घर पर पहुंचकर तलवार, व लाठी डंडा से घर पर मौजूद महिला एवं पुरुष को मारने लगे, जिसमें लालवती देवी, संतोष यादव और सुजीत यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिसमें संतोष यादव को गोरखपुर रेफर कर दिया गया है और बाकी लोगो का इलाज सीवान सदर अस्पताल में चल रहा है.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मारपीट के एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.