Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में आभूषण दुकान पर ग्राहक बनकर आए बदमाशों ने की पांच लाख के गहनों की चोरी

सीवान || जिले बहरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया मुख्य बाजार के अस्पताल रोड स्थित जलाल मार्केट के सलोनी ज्वेलर्स से रविवार की सुबह 10 बजे बदमाशों ने आभूषण की दुकान से गहने की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बदमाश पांच लाख रुपए का आभूषण लेकर फरार हो गए. चोरी की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

बताते चले की दो व्यक्ति दुकान पर ग्राहक बनकर पहुंचे और दान करने के लिए गहना दिखाने के लिए दुकानदार से बोले और गहना देखने लगे. उसी समय दुकान में बैठा एक व्यक्ति काउंटर के नीचे रखे गहने के डिब्बे पर हाथ रखने के बहाने गहना रखें एक डिब्बे को निकाल कर अपने पॉकेट में रख लिया और दुकानदार से दूसरे गहने पसंद कर दुकानदार को नगद 2 हजार की राशि देकर उस गहने का पूरा पैसा देखकर ले जाने की बात कह कर मौके से फरार हो गए. बदमाशों के चले जाने के बाद दुकानदार ने जब अपने आभूषण के डिब्बा की जांच की तो एक डिब्बा में रखा 60 ग्राम का आभूषण गायब था, जिसकी कीमत लगभग पांच लाख बताई जाती है.

इस तरह दिन दहाड़े हुई घटना से पूरे बाजार में दुकानदारों में दहशत का माहौल कायम हो गया है. मामले को लेकर सलोनी ज्वेलर्स के मालिक थाना क्षेत्र के पिपराही गांव निवासी रामजी साह ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने बताया कि सीसी टीवी फुटेज के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.