सीवान : आपसी विवाद में एंबुलेंस चालक ने दूसरे एंबुलेंस चालक को मारी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर

सीवान || जिले में आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. एक के बाद एक घटनाएं हो रही हैं. ताजा मामला जिले के सदर अस्पताल के गेट का है, जहां पर शुक्रवार की रात करीब 11:30 बजे दो एंबुलेंस चालक आपस में भिड़ गए. एंबुलेंस चालक प्रदीप कुमार को एक दूसरे एंबुलेंस चालक मंधन सिंह ने गोली मार दी.
घटना की जानकारी मिलते हीं सीवान के एसपी मनोज कुमार तिवारी भागे-भागे अस्पताल पहुंचे. देखते ही देखते सदर अस्पताल पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. यह घटना किराए पर एंबुलेंस भेजे जाने के विवाद में घटी है. पहले भी दोनों पक्षों में कई बार आपस में विवाद हो चुका है. इसको लेकर थाने में मामला भी दर्ज हो हुआ था और दोनों जमानत पर थे. इस घटना के बाद घायल एंबुलेंस चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद पटना रेफर कर दिया गया.
बताया जा रहा है कि ये दोनों प्राइवेट एंबुलेंस चालक हैं. हर दिन की तरह दोनों सदर अस्पताल के मुख्य द्वार के इधर-उधर एंबुलेंस लगाकर एक चाय की दुकान पर खड़े थे. वहीं पर इन दोनों के बीच आपस में कहासुनी हो गई, जिसके बाद दूसरे एंबुलेंस चालक मंधन सिंह ने पिस्टल निकालकर प्रदीप कुमार को गोली मार दी. दोनों एंबुलेंस चालक भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के एक ही गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. घटनास्थल से गोली का खोखा मिला है।
क्या बोले एसपी ?
वहीं इस पूरी घटना के बाद जिले के एसपी मनोज कुमार तिवारी दलबल के साथ सीवान के सदर अस्पताल पहुंचे. घटनास्थल पर भी गए. उन्होंने बातचीत के क्रम में मीडिया को बताया कि इन दोनों का आपसी विवाद है. पहले भी थाने में मामला जा चुका है. यह लोग अभी जमानत पर हैं. उन्होंने बताया कि एंबुलेंस के भाड़े को लेकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल, आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी चल रही है, जो घायल है उनका इलाज सही तरीके से कराया जा रहा है. (समरेंद्र ओझा की रिपोर्ट).