सीवान : पुरानी रंजिश में पति-पत्नी की निर्ममता पूर्वक हत्या, बेटी गंभीर रूप से घायल, दो महिलाओं समेत चार गिरफ्तार

सीवान || जिले से बड़ी खबर है, जहां जामो थाना क्षेत्र के हेतिमपुर गांव में सोमवार को पुरानी रंजिश में एक दंपत्ति की निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी गई, जबकि उनकी 22 वर्षीय बेटी पर भी जानलेवा हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. मामले को डायन बिसाही और जमीन विवाद से भी जुड़ा होना बताया जा रहा है. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जा रहा है कि हमलावरों ने दंपत्ति और उनकी बेटी पर पहले चाकू से हमला किया और फिर गोली चला दी. मृतको की पहचान अवध किशोर गुप्ता (50 वर्ष) और उनकी पत्नी रीता देवी (45 वर्ष) के रूप में हुई है. जबकि बेटी अंशु कुमारी (22वर्ष) की हालत काफी गंभीर है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पत्नी का शव घर के अंदर मिला है, जबकि अवध किशोर गुप्ता का शव खेत के पास मिला है. मामला डायन बिसाही और जमीन विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. आसपास के लोगों की माने तो परिवार का पट्टीदार से जमीन को लेकर कई वर्षों से विवाद चल रहा था. सोमवार की सुबह भी इसी मामले को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी. गांव वालों ने दोनों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया था. थोड़ी देर बाद फिर से विवाद शुरू हो गया और पट्टीदार पक्ष के लोग बंदूक लेकर आए और पति, पत्नी और बेटी को गोली मार दी. फायरिंग से पहले चाकू से हमले किए गए.

वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद सीवान एसपी मनोज कुमार तिवारी, महाराजगंज एसडीपीओ और जामो थानाध्यक्ष के साथ मौके पर पहुंच जांच पड़ताल किए. पुलिस ने पांच घंटे के अंदर मामले में दो महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों में हेतिमपुर निवासी छोटेलाल प्रसाद के पुत्र वीरेश कुमार उर्फ दीपक और विकास कुमार, पत्नी लक्ष्मीना देवी एवं पुत्री खुशबू कुमारी शामिल हैं. वहीं पुलिस ने एक चार पहिया वाहन और चार खोखे भी बरामद किया है. (ब्यूरो रिपोर्ट).