Abhi Bharat

सीवान : स्वर्ण व्यवसाई को गोली मारकर आभूषण की लूट, गंभीर हालत में गोरखपुर रेफर

सीवान || जिले के गौतम बुद्ध नगर थाना क्षेत्र के सानी बसंतपुर गांव के समीप गुरुवार की देर शाम बाइक पर सवार अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसाई को गोली मारकर घायल कर दिया और आभूषण से भरा थैला व दुकान की चाबी लेकर फरार हो गये. घायल स्वर्ण व्यवसाई का नाम चंदन प्रसाद है, जो सानी बसंतपुर निवासी राम जनम प्रसाद का पुत्र बताया जा रहा है.

घायल स्वर्ण व्यवसाई चंदन प्रसाद

वहीं घटना के संबंध में घायल के परिजनों ने बताया कि चंदन प्रसाद जगदीशपुर स्थित अपने आभूषण की दुकान कुशवाहा ज्वेलर्स को बंद कर बाइक से गांव लौट रहे थे. शाम को साढ़े सात बजे के करीब सानी बसंतपुर गांव के पहले सुनसान स्थान पर पहले से घात लगाये अपाची बाइक पर सवार दो अपराधियों ने चंदन प्रसाद पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिससे चंदन जमीन पर गिर गया और अपराधी आभूषण से भरा थैला एवं दुकान की चाबी के साथ उसका मोबाइल लेकर फरार हो गये. हालांकि इस दौरान अपराधियों का मोबाइल गिर गया. परिजनों ने बताया कि होश में आने पर चंदन प्रसाद ही बतायेंगे कि लूटे गये आभूषण की कीमत क्या है.

घटना के बाद घायल चंदन प्रसाद को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. चंदन प्रसाद को दो गोलियां लगी है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अजय कुमार सिंह अस्पताल पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली. उधर, सांसद विजय लक्ष्मी देवी और उनके पति पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा भी सदर अस्पताल पहुंच घटना की जानकारी लिए. फिलवक्त, घायल चंदन को डॉक्टरों ने गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया है. वहीं पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. घटना स्थल से पुलिस द्वारा खोंखा बरामद किए जाने की सूचना है. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.