सीवान : आपसी विवाद को लेकर मारपीट और गोलीबारी, दो गिरफ्तार

सीवान || जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के कमला चौक नहर के समीप मंगलवार की देर संध्या में आपसी विवाद के बाद मारपीट हो गई. जिस मारपीट में गोली भी चलाई गई. इस मामले में दोनों पक्ष के दिए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर इसके शामिल दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
एक पक्ष के बिट्टू कुमार सिंह के द्वारा दिए आवेदन में कहा गया है कि मेला देख कर आने के क्रम में नहर पुल के समीप बालडीह के मनु सिंह उर्फ अभिमन्यु कुमार, विकास कुमार सिंह एवं मेराजुद्दीन गाली गलौज करने लगे. इसका विरोध करने पर अभिमन्यु कुमार सिंह ने पिस्तौल निकाल कर गोली चला दी. जिसमें मैं बाल-बाल बच गया.
वहीं दूसरी तरफ से बालडीह के भोला सिंह ने अपने दिए आवेदन में कहा है कि गांव में सोहबत का मेला लगा था. वहां से लौटने के दौरान नहर पुल के पास पहुंचा तो जलालपुर के बिट्टू कुमार महतो, मनु कुमार महतो, सीटू कुमार, विनीत कुमार महतो गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. इस मामले में पुलिस ने दोनों तरफ से एक-एक लोग को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों में एक सीटू कुमार वही दूसरा विकास कुमार सिंह है. (ब्यूरो रिपोर्ट).