Abhi Bharat

सीवान : बेख़ौफ़ अपराधियों ने घर के बाहर से आवाज लगाकर युवक को बुला मारी गोली, मौत

सीवान || जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में बीती रात बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान गांव के हीं 48 वर्षीय जनार्दन यादव के रूप में हुई है.

बताया जाता है कि जनार्दन यादव रात में अपने घर के अंदर थे. इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार लगभग तीन से चार की संख्या में अपराधी उनके घर पहुंचे और उन्हें बाहर से आवाज देकर बाहर बुलाया. वे जैसे ही बॉलकोनी में आए, अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. उन्हें दो गोलियां लगी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. गोलियों की आवाज से गांव में हड़कंप मच गया, लोग घरों से बाहर निकल आए. परिजन आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

वहीं घटना से पूरे गांव में शोक और दहशत का माहौल है. घटना की सूचना पर सिसवन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल को चारों ओर से घेर लिया. लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेजा दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है. लोग घटना का कारण आपसी रंजिश बता रहे हैं. फिलहाल, परिजन और पुलिस कुछ भी नही बता रही है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply