Abhi Bharat

सीवान : दरौली में जमीनी विवाद में पिता और पुत्र को मारी गोली, पुत्र की मौत

सीवान || जिले के दरौली थाना क्षेत्र के कनैला गांव में सोमवार की दोपहर जमीनी विवाद सुलझाने गए पिता और पुत्र को गोली मार दी गई. जिसमे पुत्र की मौके पर हीं मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल है. उनकी पहचान दरौली थाना क्षेत्र के कनैला गांव निवासी ओसिहर अंसारी (54) वर्ष और उनके पुत्र रिजवान उर्फ संतु अंसारी (32) वर्ष के रूप में हुई. घायल ओसिहर अंसारी को गंभीर हालत में मैरवा रेफर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसडीपीओ अजीत प्रताप सिंह, मैरवा प्रभाग के इंस्पेक्टर मुकेश कुमार झा, थानाध्यक्ष रौशन कुमार, एसआई अनोज कुमार, एसआई अमितोष कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दिया. घटना के बाद पुलिस पूरे घटना को एहतियात के तौर पर बैरिकेड कर दिया गया है. एसडीपीओ अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस गांव में सर्च कर रही है. घटना स्थल से पुलिस को छः खोखे मिले हैं, हम पूरे मामले की जांच गंभीरता से कर रहे हैं.

पुलिस घटना स्थल पर कर रही है कैंप

वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. जबकि सीओ विद्या भूषण भारती की निगरानी में अभियुक्त के घरों की तलाशी ली गई. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वहीं ताजिया जुलूस पर भी ग्रहण लग गया.

ग्रामीण क्षेत्रों में हत्या के बाद हो रही है चर्चा

उधर, ग्रामीणों का कहना था कि पिता और पुत्र सीवान से अगर वापस अपने घर नहीं आते तो उनकी जान बच सकती थी. ग्रामीणों का कहना था कि आरोपी पक्ष द्वारा मृतक के जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा था, इसकी सूचना के बाद वह गांव पर पहुंचे थे. एसडीपीओ अजीत प्रताप सिंह ने कहा कि इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.