सीवान : कार से आए अपराधियों ने युवक की चाकू मारकर की हत्या

सीवान || जिले से बड़ी खबर है, जहां भगवानपुर थाना अंर्तगत अरुआ गांव मे एक युवक की चाकू मारकर निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है.
मिली जानकारी के अनुसार, अरुआ में युवक शादी समारोह में शामिल होने आया था, जो गोपालगंज के बैकुंठपूर का रहने वाला बताया जाता है. जिसका नाम कुंदन कुमार है जो जगमोहन दुबे का पुत्र बताया जाता है.
बताया जाता है कि कार से आए अपराधियों ने युवक की चाकू मारकर हत्या करने के बाद आराम से भाग गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. फिलहाल, पुलिस टीम और एफएसएल की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर जांच कर रही है. (ब्यूरो रिपोर्ट).
Comments are closed.