सीवान : आग ताप रहे युवक को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर
सीवान || जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के सिसवा पश्चिम टोला में सोमवार रात अपराधियों ने आग ताप रहे एक युवक को लक्ष्य बनाकर गोली मार दी. अचानक हुई इस वारदात से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया.

घायल युवक की पहचान सिसवा पश्चिम टोला निवासी स्व मोबीन अहमद के पुत्र नसीम अहमद के रूप में हुई है. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, नसीम गांव के सरकारी स्कूल के समीप आग ताप रहा था, तभी एक बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे और पीछे से निशाना साधकर गोली मार दी. गोली उसकी कमर में लगी है. घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए तुरंत पीएमसीएच रेफर कर दिया.
वहीं घटना की सूचना मिलते हीं बड़हरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने घायल से प्रारंभिक पूछताछ करते हुए हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में छापेमारी तेज कर दी है. घटना के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. फिलवक्त, पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है. (बड़हरिया से राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).