सीवान : मेंहदार मंदिर से पूजा कर बहन के साथ लौट रहे व्यवसायी को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती

सीवान || जिले चैनपुर थाना क्षेत्र से बड़ी खबर है, जहां थाना क्षेत्र के महेन्द्रनाथ मंदिर के समीप सोमवार की दोपहर एक बजे लूट का विरोध करने पर एक युवक को अपराधियों ने गोली मार दी. मिली जानकारी के अनुसार, 35 वर्षीय व्यवसायी प्रशांत कुमार मंदिर में पूजा करने गए हुए थे, तभी यह घटना हुई.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि आंदर थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव निवासी सत्येंद्र सिंह का बेटा प्रशांत कुमार अपनी मां और बहन के साथ महेन्द्रनाथ मंदिर दर्शन के लिए गए थे, जहां मंदिर से वापस लौटते समय जब वह अपनी बहन को लेने जा रहे थे कि तभी रास्ते में घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने उन्हें घेर लिया. अपराधियों ने प्रशांत से उनके गले की सोने की चेन और पॉकेट में रखे 47 हजार रुपया नगद लूटने की कोशिश की. वहीं जब प्रशांत ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उस पर गोली चला दी. गोली पेट को छूती हुई निकल गई, जिससे उसकी जान बाल-बाल बच गई.
परिजनों ने बताया कि जब अपराधियों ने गले से चेन खींचा तो चेन का आधा हिस्सा प्रशांत के गले में ही रह गया और आधा लूटकर भाग गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को पहले सिसवन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, फिर वहां से स्थिति को गम्भीर देखते हुए उन्हें सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज जारी है. वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. (ब्यूरो रिपोर्ट).
Comments are closed.