सीवान : बड़हरिया में बिजली शो रूम पर अपराधियों ने की फायरिंग, लोगों में दहशत का माहौल

सीवान || जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-सीवान मुख्य मार्ग पर स्थित हेवेल्स इलेक्ट्रॉनिक्स शो रूम के सामने अज्ञात बदमाशो ने दो राउंड हवाई फायरिंग गत सोमवार की देर रात कर फरार हो गये. वहीं गोलीबारी से स्थानीय लोगों के बीच दहशत का माहौल कायम हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार लगभग साढ़े आठ बजे के करीब हेवेल्स दुकान के मालिक मो शाहिद और उसके साथ परिवार के साथ दुकान पर बैठे थे. उसी समय एक बाइक पर सवार तीन बदमाश उनके दुकान पर अंधाधुंध गोली चलाते हुए फरार हो गए. हालांकि किसी को गोली नहीं लगी है. गोली दीवाल पर लगी है.
वहीं घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा घटना स्थला पर पहुंच कर घटना के बारे में दुकानदार से जानकारी ली. फिलवक्त, पुलिस सीसीटीवी कैमरे से बदमाशो की पहचान कर रही है. दुकान मालिक शाहिद परवेज ने मंगलवार को थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ आवेदन दिया है, जिस पर केस दर्ज हुआ है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.